नई दिल्ली : देशभर में मौसम का कहर लगातार जारी है। मौसम का सीधा असर लोगों की आम जिंदगी में पड़ रहा है। देश के कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इसी कारण से आज देशभर में करीब 32 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। खासकर लंबी दूरी की रेलगाड़ियां अपने तय निर्धारित समय से कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं।
लेट चल रही ये ट्रेनें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर रेलवे के अनुसार, आज जो 32 ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनमें 02569 दरभंगा-न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल ढाई घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही है। वहीं अन्य कई ट्रेनें जो देरी से चल रही है। जानने के लिए देखें ये लिस्ट।
Amritsar-Bilaspur Express is late by 7 hours : ऐसे चेकज कर सकते हैं ट्रेनों के नाम
- 1.सबसे पहले आप अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं
- 2.फिर वहां दिया गया कैप्चा भरें
- 3.उसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा
- 4.Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें
- 5.यहां पर आपको सभी कैंसिल ट्रेनों, री-शेडयूल ट्रेनों और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन दिखेगा
- 6.इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं
- वहीं Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं