रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम की वजह से कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है। कई जिलों में कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है और कुछ जगहों में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 4 डिग्री की गिरावट होगी और बदली से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 4 डिग्री की गिरावट संभावित है।प्रदेश में कल दिनांक 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहने तथा आकाश साफ रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में एक दो पैकेट में हल्के घना से मध्यम घना कोहरा प्रातःकाल में बन सकता है। बस्तर संभाग में अगले दो दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होने को सम्भावना है ।