रायपुर। गृह मंत्री अमित शाह एकदिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे। अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कोरबा में आकांक्षी जिले में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री शाह झारखंड़ से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान अमित शाह आकांक्षी जिलों में जारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इसे लेकर भी अमित शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत तमाम भाजपा वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे। रायपुर पहुंचने के बाद शाह कोरबा जिले के लिए रवाना होंगे। वहां आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करने की संभावना है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 जिले कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव और सुकमा आकांक्षी जिले घोषित किए गए हैं।
अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण ने अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह कोरबा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मां सर्वमंगला से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही कोरबा लोकसभा के कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। अरुण साहू ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। हमारे पदाधिकारी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में पूरी ताकत से जुड़े हुए हैं।