रायपुर। साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में कल यानी 3 जनवरी को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जन अधिकार महारैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं का सम्मिलित होना प्रस्तावित है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के वाहनों के पार्किंग के लिए NIT ground, NCC(यूनिवर्सिटी)ground, रावणभाठा मैदान, ईदगाह, सिटी बस डिपो पार्किंग, हॉकी प्रेक्टिस मैदान, साइंस कॉलेज हॉस्टल के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
जन अधिकार महारैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ता के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है:-दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था दुर्ग भिलाई राजनांदगांव बालोद बेमेतरा कवर्धा से बस मे सवार होकर आने वाले कार्यकर्ता टाटीबंध चौक से GE होकर NIT पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम में प्रवेश करेगें। साथ ही छोटी वाहन कार में आने वाले कार्यकर्ता अपना वाहन सिटी बस डिपो पार्किंग में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें।
धमतरी कांकेर महासमुंद बलोदा बाजार बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवम पार्किंग व्यवस्था धमतरी कांकेर महासमुंद बलौदा बाजार बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ता जो बसों से आवागमन करेंगे वह रिंग रोड नंबर 1 से सरोना चौक से आमानाका रोड-कांगेरवैली स्कूल होकर एनसीसी ग्राउंड(यूनिवर्सिटी) पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
साथ ही छोटी वाहन कार में आने वाले कार्यकर्ता अपना वाहन हॉस्टल टर्निंग से होकर हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड एवम साइंस कॉलेज हॉस्टल पार्किंग में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।