जशपुर। धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की बगीचा पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बगीचा के सामरबहार गांव का है. बगीचा पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपियों के द्वारा चंगाई के नाम पर गांव के लोगो का धर्मांतरण कराया जा रहा है।शिकायत के बाद पुलिस मामले की चान बीन करने मौके पर पहुंच गई । जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर बगीचा थाना की पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को आरोपियों के द्वारा गांव में ढोल नगाड़ा बजाकर गांव के ही एक घर में चंगाई किया जा रहा था तभी वहां गांव के कुछ लोग पहुंच गए और इसकी सूचना बगीचा पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चंगाई करा रहे लोगो को उनके साजो सामान के साथ बगीचा थाना ले आया गया ।रविवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।गिरफ्तार किए गए सभी 12 आरोपी सरगुजा जिले के हैं जबकि 2 लोग स्थानीय है। शांति भंग के आरोप में इन्हे गिरफ्तार किया गया है।