बस्तर। नए साल के पहले ही दिन बस्तर पुलिस ने एक बार फिर से शहर में अवैध नशीली दवाइयों के एक सौदागर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाइयों का जखीरा भी बरामद किया है। सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुम्हारपारा में स्थित पेट्रोल पंप के पास कुछ संदिग्ध सामान को बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तैयार किया गया। इसके बाद पुलिस की उक्त टीम को तत्काल ही मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंची। उसके बाद एक युवक की पहचान करते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ करते हुए उसके पास रखे एक कार्टून की तलाशी ली गयी। तलाशी में पुलिस ने कार्टून से 70 नग अवैध नशीली दवाइयां बरामद किया। जिसकी कीमत 17 हजार रुपये से ज्यादा की आंकी गई है। कड़ी पूछताछ में आरोपी लक्ष्मी नारायण मांझी (39) निवासी कोरापुट ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह इस नशीली दवाइयों को शहर में ही बेचने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।