रायपुर। सड़क हादसे तो थमने का नाम नही ले रहे इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है यहाँ रायपुर से दुर्ग नेशनल हाईवे( durg national highway) में देर रात टैंकर और हाईवा में भिड़ंत हो गई। टक्कर इनती तेज थी कि हाईवा की केबिन पूरी तरह पिचक गई। उसका चालक अंदर ही फंस गया।
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ( durg traffic police)से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात 10.30 बजे रायपुर से दुर्ग मार्ग में हनुमान मंदिर चरोदा के पास दो ट्रक में टक्कर की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। वहां हाईवा सीजी 07 सीसी 6420 के अंदर केबिन में उसका चालक घायल हालत में फंसा हुआ था।
हाईवा की स्पीड काफी अधिक होने से उसकी केबिन बुरी तरह पिचक गई
बताया जा रहा है कि हाईवा आगे चल रहे टैंकर( tanker) के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। इससे हाईवा टैंकर के पीछे जाकर टकरा गया। हाईवा की स्पीड काफी अधिक होने से उसकी केबिन बुरी तरह पिचक गई थी।
हादसे में चालक की हालत गंभीर
हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत कटर मशीन की मदद से केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।