पाकिस्तान। सिंझोरो शहर में महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां 40 साल की एक हिंदू महिला की हत्या कर दी गई। हिंदू समुदाय से पाकिस्तान की पहली महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, ”40 वर्षीय महिला का सिर काट दिया गया और उसके स्तन काट दिए गए।” पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता ने कहा कि पीड़िता के शरीर और चेहरे से चमड़ी उतारी गई थी। महिला के चार बच्चे हैं। महिला की पहचान हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रुप में हुई है, जो सिंध की सिंझोरो की रहने वाली हैं।
कृष्णा कुमारी ने एक ट्वीट में कहा, “दया भेल नामक 40 वर्षीय विधवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था। आज उसके गांव का दौरा किया। वहां से पुलिस टीमें पहुंची हैं।”