रायपुर : IPL में चयनित छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी और कहा – अजय हम सबके लिए आज का #MondayMotivation हैं। आपने अपनी प्रतिभा, अपने कौशल, अपनी लगन और क्षमता से प्रदेश का मान बढ़ाया है। IPL में चयन होने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। हम सबको आप पर गर्व है। आप युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। बता दें कि क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल आइपीएल में चेन्नई की टीम से खेलते हुए नजर आएगा। छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के प्रमुख आलराउंडर अजय मंडल को कोच्चि में संपन्न आइपीएल आक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइज में खरीदा है। अजय का आइपीएल में चयन होने के बाद परिवार व साथी क्रिकेटरों में उत्साह का माहौल है। जैसे ही चेन्नई ने अजय को खरीद वैसे ही परिवार वालों को बधाई देने लोगों का तांता लग गया।