महासमुन्द। महासमुन्द सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शहर के भीतर सट्टे का कारोबार चला रहे, 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सटोरियों के पास से लाखों के सट्टा पट्टी और 7,570 रूपये नगद पुलिस ने बरामद किया है।
गिरफ्तार सटोरियों में गंगाराम कुर्रे दलदली रोड निवासी, यशपाल यादव हनुमान पारा चौकमहासमुन्द, राकेश कनोजे मलेरिया ऑफिस के पास इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ 562, 563, 564 धारा 4 क जुआ एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।