महाराष्ट्र। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान के मौत मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को ऐलान किया कि दिशा सालियान केस की जांच के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास इस मामले में कोई सबूत है तो वो पुलिस को दे सकता है।
फडणवीस ने कहा कि सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कोई भी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं की है और जहां तक मामला दिशा सालियान केस का है, तो उसकी जांच मुंबई पुलिस ने की थी। मुंबई पुलिस ने 2021 में इस मामले को बंद कर दिया और कहा कि इस मामले में साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है।
मामले के जांच अधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा, परिजनों के बयानों को संलग्न करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट भेजी। दिशा सालियान की मौत से पहले कथित तौर पर मारपीट की अफवाहें थीं, जिसे उनके पिता ने खारिज कर दिया था। मालूम हो कि दिशा सालियान की 8 जून, 2020 को मौत हो गई थी। इसके एक हफ्ते के बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भी डेड बॉडी पंखे से लटकती मिली थी।