रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो दिए आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की है।
इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर दिए गए बयान की निंदा करता हूं। पीएम पर इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं होगा। इसका करारा जवाब भी दिया जाना चाहिए।
बघेल ने कहा कि वो हमारे प्रधानमंत्री हैं और उनके बारे में किसी अन्य देश के नेता इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। इसके लिए चाहे राजनीतिक हो या कूटनीति हो, इसका जवाब दिया जाना चाहिए। हम प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।भूपेश ने कहा कि हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं, लेकिन जब देश का मामला आएगा, तो वे देश के प्रधानमंत्री हैं, हम सबके प्रधानमंत्री हैं। उनके सम्मान में कोई कमी आए, ये हमको बर्दाश्त नहीं है।