रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल (बीती रात) को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में निजी समाचार चैनल एशियन न्यूज का लॉन्च किया। मुख्यमंत्री बघेल एशियन न्यूज चैनल द्वारा आयोजित आगाज़ 2023 कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्तमान सरकार के उपलब्धियों भरे 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के हर सुख-दु:ख में साथ खड़ी है और जनहित की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.
कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकार अभिजीत भट्टाचार्य, भूमि त्रिवेदी और कुमारी आरु साहू आदि ने आकर्षक एवं सुरीली प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाह-वाही बटोरी। दर्शकों का मन मोह लिया।