रायपुर : वीआरएस लेने वाले आईएस धनंजय देवांगन को रेरा में नई जिम्मेदारी मिली है।आज ही शाम उनका VRS राज्य सरकार ने मंजूर किया था। 2004 बैच के आईएएस धनंजय देवांगन की रेरा में नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।