सारंगढ़-बिलाईगढ़। राज्य सरकार ने कांग्रेस नेता से मारपीट करने वाले तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तहसीलदार का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निर्धारित किया गया है।
बता दें कि गुरुवार को बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने दुकान में घुसकर कांग्रेस नेता लीलंबर नायक के साथ मारपीट कर की थी। जिस पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। अब उन्हें निलंबित कर दिया गया हैं।