Ipl 2023 : अगले साल होने वाले आईपीएल 2023 में एक बार फिर धूम मचेगी. अगले सीजन से पहले दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा जिसमे टीमें अपने कुछ प्लेयर को रिलीज करेगी . इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही की सीएसके अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इस साल रिलीज कर सकती है . इससे पिछले सीज़न में खबर सामने आई थी कि जड़ेजा और चेन्नई की फ्रेंचाइज़ी के बीच अनबन हुई थी.लेकिन अब इस बात को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबकुछ साफ कर दिया गया है.
चेन्नई के एक विश्वसनीय सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह सब अफवाह है , “फ्रेंचाइज़ी अभी जड़ेजा को रिलीज़ करने के बारे में नहीं सोच रही है. जो भी रिपोर्ट्स सामने आ रही है, उनका कोई आधार नहीं है. जड़ेजा को रिलीज़ करने का कोई मतलब नहीं बनता. हमने तो इसको लेकर चर्चा तक नहीं की.”क्या जड़ेजा फ्रेंचाइज़ी से अलग होना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सूत्र ने कहा, “फिलहाल जड़ेजा से हमारा कोई संपर्क नहीं हुआ है. लेकिन उन्हें रिलीज़ करने का कोई सवाल ही नहीं बनता है.
बता दे की इस बार का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को हो सकता है. अक्सर बेंगलुरु में होने वाला ऑक्शन, इस बार टर्की के इस्तांबुल में हो सकता है.