रायपुर : सस्ते दाम पर 23 कैरेट का सोना देने का झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह का सरगना यूपी में पकड़ा गया है। पुलिस ने उसकी पत्नी, साला समेत तीन लोगों को पहले ही पकड़कर जेल भेज दिया है। मामला फूटने के बाद से आरोपी फरार था। उसकी तलाश चल रही थी। पुलिस ने छापा मारकर पकड़ लिया। मूलत: यूपी बलिया निवासी अनिल वर्मा (38) गिरोह का सरगना है। उसने अपने साले के साथ मिलकर महावीर नगर में ज्वेलरी दुकान खोला।
वहां लोगों को झांसा दिया कि दिल्ली से सस्ते दाम पर सोना लाकर देगा। दर्जनभर लोगों ने आरोपी को अपनी जमा पूंजी दे दी। आरोपी एक करोड़ लेकर फरार हो गया। अपनी दुकान भी बंद कर दी। आरोपी यूपी में छिपा हुआ था। उसका साला बस्तर जेल में बंद था। वहां उसने कई लोगों को नकली सोना बेचा था।