Action against Chinese app : यदि आप मोबाइल के किसी ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई किया है या लेने का सोच रहे होगे तो बेहतर है की आप सावधान हो जाए. अन्यथा आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है . दरअसल चीनी ऐप के जरिए लोन देने के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है . इस खुलासे के बाद से ही केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्यों को सख्त निर्देश जारी किए है .
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर्ज देने वाले मोबाइल ऐप के खिलाफ कानून प्रतर्वन एजेंसियों को सख्त कार्रवाई करने को कहा है क्योंकि चीन के नियंत्रण वाली इन कंपनियों के उत्पीड़न और पैसा वसूल करने के सख्त तरीकों की वजह से आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं . ये कंपनियां कर्जदारों के संपर्क, स्थान, तस्वीरों और वीडियो जैसे गोपनीय निजी डेटा का इस्तेमाल कर उनका उत्पीड़न करती हैं और उन्हें डराकर उन्हें ब्लैकमेल करती है .
गृह मंत्रालय के मुताबिक, जांच में यह पाया गया है कि यह एक संगठित साइबर अपराध है जिसे अस्थायी ईमेल, वर्चुअल नंबर, अनजाने लोगों के खातों, मुखौटा कंपनियों, भुगतान सेवा प्रदाताओं, एपीआई सेवाओं, क्लाउड होस्टिंग और क्रिप्टोकरंसी के जरिये अंजाम दिया जाता है .