जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़े हादसे में किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। यह घटना कांसाबेल थाने के सुजीबहार गांव की है। मृतक किसान के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कालेश्वर साय पिता सहल साय उम्र 56 वर्ष एक खेत से धान की मिसाई करके धान मिसाईं करने दूसरा खेत जा रहा था तभी रास्ते में थ्रेसर मशीन अनियंत्रित होकर पलटी खा गई और उसके नीचे किसान दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कासाबेल पुलिस ने घटना का मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।