Pakistan cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नही रहा है . अपने दोनो ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है . जिम्बाब्वे से मिली एक रन की हार उनके लिए काफी मुस्किले खड़ी कर सकती है . पाकिस्तान की सेमीफाइनल की रेस भी लगभग खत्म हो गई है . ऐसे में सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अब बाकी मैचों में अच्छे प्रदर्शन के साथ साथ अपने भाग्य का भी सहारा लेना पड़ेगा .
जिस ग्रुप में पाकिस्तान है उस ग्रुप से भारत का सेमीफाइनल में जाना आसान लग रहा है . भारत ने अपने दोनो मुकाबले में जीत हासिल की है . भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए अगले तीन में से दो मैच जीतने होगे . तो वही पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में जाने के लिए आखिरी तीन मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही उन्हें यह भी उम्मीद करनी होगी कि अन्य टीमों के परिणाम उनके पक्ष में रहे.
यदि पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने मैच जीत भी लेती है तो भी उनका फाइनल का टिकट पक्का नहीं होगा. उन्हें तीनों मैच लगातार जीतने के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि अब दक्षिण अफ्रीका तीन में से दो मैच हार जाए. यदि दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच भी जीत लिए तो फिर पाकिस्तान तीन मैच जीतने के बावजूद उनसे एक प्वाइंट पीछे रह जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका को भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. ऐसे में पाकिस्तान के फैंस ये उम्मीद कर सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका अभी दो मैच हार सकती है. फिलहाल पाकिस्तान के लिए आगे का सफर काफी कठिन हो चुका है