राजनांदगांव। लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा से डिलापहरी के बीच चाकू टिकाकर रुपए की मांग करने की घटना हुई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धौराभाठा में रहने वाला विकास वर्मा बीएससी कोचिंग के लिए राजनांदगांव आ रहा था।
तभी दो युवकों ने उसका रास्ता रोक उसके गर्दन पर चाकू टिका दिया और उससे रुपए की मांग करने लगा। विकास के खुद के पास रुपए नहीं होने की जानकारी दी। तभी मौके पर पहुंचे राहगीर ने डॉयल 112 को सूचना दी। आरोपी मोनू यादव व जितेंद्र पाटल को गिरफ्तार कर लिया है।