टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है . पहले मैच में पाकिस्तान को पटकने के बाद आज नीदरलैंड्स से भिड़ेगी भारतीय टीम. यह पहली बार होगा जब भारत और नीदरलैंड्स की टीमें किसी टी20 मुकाबले में भिड़ेंगी. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर दोपहर 12.30 बजे आमने-सामने होगी.
नीदरलैंड्स को अपने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश के हाथो महज 9 रनो से हार का सामना करना पड़ा था . हालाकि यह टीम उलटफेर करने में काफी माहिर है . टी20 वर्ल्ड कप 2009 और 2014 में वह इंग्लैंड को हराकार सभी को चौंका चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया इस टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.
भारतीय टीम इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका दे सकती है तो वही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दे सकती है .नीदरलैंड्स की टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं है.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.