रायपुर। राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित पुजारी पेट्रोल पंप में कार सवार युवक युवतियों ने हंगामा मचाया और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मारपीट की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पचपेड़ी नाका स्थित पुजारी पेट्रोल पंप में युवक-युवतियां नशे की हालत में हंगामा मचाया और कर्मचारियों से मारपीट की। यह घटना सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच की है। पेट्रोल पंप में नशे की हालत में कुछ युवक और युवतियां सिगरेट पीते हुए पहुंचे थे। फिर पेट्रोल भरवाने के नाम पर वहां लड़ाई शुरू कर दी।
आरोपित पेट्रोल डलवाने के लिए लाइन में लगे थे, दूसरी गाड़ी में कर्मचारी पेट्रोल डाल रहे थे। ये लोग जल्दी डालो कहते हुए विवाद करने लगे। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।