रायपुर : राजधानी से एक गंभीर घटना की खबर सामने आ रही है। यहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के पेट पर मुक्का मार दिया था। इससे पेट में ही शिशु की मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी पत्नी को तड़पता हुआ छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तेलीबांधा इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी की है। यहां माखन कुमार नाम के व्यक्ति ने बीते 1 दिसंबर को अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी के पेट पर मुका मार दिया और उसे तड़पता हुआ छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां पता चला कि गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।