कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. सातवें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने बढ़त बढ़ाई है. 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। कांग्रेस के पक्ष मे शुरुआती रुझान आने के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का महौल है। कोंडागांव कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में MLA की कुर्सी के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है।
396 डाक मतपत्रों की गिनती के साथ EVM की काउंटिंग भी चल रही है। कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी ने कहा कि, भूपेश बघेल की सरकार ने काम काज किए हैं और मनोज मंडवी ने अपना काम किया है। महिलाओं के दर्द को महिलाएं समझती हैं। तो हमें विश्वेस है कि हम जीतेंगे। उन्होंने दावा किया है कि, इस बार 30 हजार से ज्यादा वोट से कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। शिशुपाल सोरी ने कहा कि आरक्षण का मुद्दा अचानक आया। क्योंकि ये मामला ताजा है। हमने अपनी बातें जनता के सामने रखी है। cm ने बैठक बुलाई थी। हमको यदि आरक्षण को बहाल करना है तो विधानसभा से पारित किया जाए और एक ऐसा एक्ट बने जिसमें सभी वर्गों के लिए काम हो।