जगदलपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ बस्तर जिले के जगदलपुर में रेलवे स्टेशन के पास युवक और युवती का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। घटनास्थल के पास ही मृतक युवक की बुलेट बाइक मिली है। घटना की इस जानकारी के बाद मौके पर बोधघाट पुलिस पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर रेलवे स्टेशन सरगीपाल मोड़ पर युवक और युवती का शव पेड़ से बंधे फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद बोधघात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव की पहचान हरविंदर सिंह 23 वर्ष गुंडाध्रुव वार्ड और युवती का नाम प्रीति बघेल 22 वर्ष नैमुंड्डा की रहनी वाली थी। दोनों का शव की सूचना बोधघाट पुलिस को आज सुबह 11 बजे मिली थी। फिलहाल शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस दोनों के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।