बैतूल, मध्य प्रदेश में एक बार फिर एक बच्चा लापरवाही के कारण खुले पड़े बोरवेल में गिर गया है. इस बार घटना बैतूल जिले के मांडवी में हुई है. मंगलवार शाम को बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से रेस्क्यू जारी है. बताया जा रहा है कि तीन साल से बोरवेल खुला पड़ा था. मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
हालांकि कई घंटे बाद भी बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है. बैतूल के एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल का कहना है कि अभी पत्थर निकाले जा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि हम जल्द ही बच्चे तक पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि करीब 40 फीट से ज्यादा तक पत्थर निकाले जा चुके हैं, पत्थर की वजह से बच्चे तक पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा है.
15 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन रेस्क्यू टीम बच्चे तक पहुंच नहीं पाई है. उधर बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.परिवार में इकलौता बेटा तन्मय तीसरी क्लास में पढ़ता है. बच्चे के पिता बोले बोरवेल न खुला होता तो बेटा न गिरता। उन्होंने मार्मिक अपील की है कि कोई बोरवेल अपना खुला न छोड़े. तन्मय के पिता सुनील साहू बोले, गांव नानक चौहान के खेत का बोरवेल खुला हुआ पड़ा था, इस कारण ये हादसा हुआ है.