रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोयला घोटाले मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी ने मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया। ईडी की गिरफ्त में आए उपसचिव सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई सहित पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। इन सभी को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। ईडी सभी को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में है।