क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत अगर कप्तान रोहित शर्मा अपने एक खास दोस्त को मौका देते हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाता हुआ नजर आ सकता है। हम यहां बात कर रहे हैं धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जो रोहित शर्मा के काफी अच्छे दोस्त हैं
शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर लंबे वक्त तक भारत के लिए सलामी ओपनिंग जोड़ी की भूमिका निभाई है। पिछले कुछ समय में वह केएल राहुल की वजह से रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनर नहीं कर पाए। पर बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी को उतार सकती है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह है कि केएल राहुल इन दोनों खराब फॉर्म में चल रहे हैं टी20 विश्व कप 2022 में वे बतौर सलामी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत भारतीय टीम मैनेजमेंट केरल राहुल पर बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन को तरजीह दे सकता है। शिखर धवन ने विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह काफी अनुभवी भी हैं।
शिखर धवन अकेले ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भारत को परफेक्ट सलामी जोड़ी को फाइनल करना जरूरी हो जाता है। शिखर धवन ने वनडे विश्वकप के लिए भारत के पास एक अच्छा ओपनिंग विकल्प हैं।