भानुप्रतापपुर/कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में रोड शो सहित 8 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की ओर से मंत्री कवासी लखमा तो वहीं भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, प्रेमप्रकाश पांडेय सहित अन्य बड़े नेता डेरा डाले हुए हैं. वही सीएम बघेल 30 नवंबर को कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार ( चारामा) में चुनावी सभा लेंगे.
इसके बाद एक नवंबर को सीएम भूपेश बघेल दुर्गुकोंदल में जनसभा और चारामा में सभा के बाद रोड शो में शामिल होंगे. प्रचार के अंतिम दिन 3 नवंबर को सीएम बघेल कोरर एवं लखनपुरी में सभा को संबोधित करेंगे.