भिलाई। मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने चंद घंटे मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 25.11.2022 को प्रार्थी नरेश यादव पिता जगत राम यादव उम्र 44 साल पता रावण भाठा यादव पारा सुपेला सुबह 8 बजे अपने मोटर – सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एबी 4361 को अपने आफिस शारदा ट्रेडर्स गौरव पथ रोड पर खड़ा कर अपने काम में चला गया। जब दिनांक 26.11.2022 को सुबह 05.30 बजे आने काम से वापस आकर देख तो प्रार्थी की मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एबी 4361 इंजन क्रमांक HA11ECB9F08243 चेचिस नंबर MBLHA11ENB9F13147 कीमत करीबन 20000 रूपये वहां पर नहीं होने से आस पास पता तलाश किया गया। नही मिलने से प्रार्थी नरेश यादव के रिपोर्ट पर थाना वैशाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०क० 281/2022 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेजा के निर्देशन में उप निरी0 कमला यादव के नेतृत्व मे हमराह प्र0आर0 114 तुलसी विंझेकर, आर० 1566 आवेश सिद्धीकी, आर0 1212 राजेश कुमार, आर0 206 संतोश देशमुख, आर0 550 सुरेश यादव, आर0 494 भुपेन्द्र बघेल, आर0 1304 आसिफ, चा0आर0 596 गगनदीप गिरी के ईलाकाहाजा भ्रमण के दौरान मुखबिर के जरिये सुचना मिला कि 1 संदेही व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के फिराक में 18 नंबर रोड कैम्प 1 के पास ग्राहक तलाश राहा था, मुखबिर के बताये मुताबिक हुलिया और स्थान के पास हमराह स्टॉफ के रेड कार्यवाही किया गया मुताबिक एक संदेही व्यक्ति मिला, जिसे सघन एवं कढाई से पुछताछ करने पर आरोपी के पेश करने पर ब्लैक कलर सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एवी 4361 मोटर सायकल मिला जिसके संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया तथा मोटर सायकल के संबंध में जानकारी देने से हिल हवाला करने लगा। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करने का अपराध कबुल किया। दिनांक 27.11.2022 को आरोपी चंदन नेताम पिता नरसिंह नेताम उम्र 26 साल निवासी कैम्प 1 वृंदा नगर भिलाई को गिरफ्तार कर ज्युडिशिल रिमांड पर भेजा गया ।