रायपुर : पे स्केल भुगतान का इंतजार करते-करते प्रदेश के 17 प्रधान पाठकों की मौत हो चुकी है. हाईकोर्ट से केस जीतने के बाद भी फैसले पर अमल नहीं होने पर अब बचे दो प्रधान पाठकों के साथ मृत प्रधान पाठकों के परिजन प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाने जा रहे हैं.
पे स्केल को लेकर हाईकोर्ट जाने वालों में से एक रिटायर हेडमास्टर अभयराम यदु 19 प्रधान पाठक के लगभग 6 करोड़ से ज्यादा का ग़बन का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि भुगतान करने के लिए मंत्रालय से आदेश जारी हुआ था. शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को बाकायदा आदेश दिया. एक जनवरी 1986 से चतुर्थ केंद्रीय वेतनमान के अंतर्गत 1660 से 2960 के तहत भुगतान करने का आदेश था, लेकिन आदेश के 10 साल बाद भी भुगतान नहीं हुआ है.
मृत हेडमास्टर के पुत्र रामअवतार पांडे बताते हैं कि 1995 में जबलपुर हाईकोर्ट याचिका लगायी गई थी. इस पर बिलासपुर हाईकोर्ट से फ़रवरी 2010 में हेड मास्टरों के पक्ष में आदेश आया. इसके बाद मंत्रालय से 02-04-2012 में न्यायालय के आदेश के मद्देनज़र एक माह के भीतर भुगतान करने का आदेश जारी किया था. लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को भुगतान करने का आदेश जारी किया, लेकिन तीन बार हाई कोर्ट में कंटेम्प्ट लगाने के बाद भी आज दिनांक तक भुगतान नहीं हुआ है.