सक्तिः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सक्ती में आयोजित कार्यक्रम में मोदी की एक और गारंटी को जल्द ही पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही राज्य के भूमिहीन किसानों को हर साल 10 हजार रुपए देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 लाख 62 हजार भूमिहीन परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सक्ती में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मोदी की एक और गारंटी को पूरा करने की घोषणा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मजदूर योजना की गारंटी को पूरा करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत भूमिहीन किसानों को प्रति वर्ष 10 हजार रुपए दिया जाएगा। इस इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नव दम्पत्ति को आशिर्वाद दिया और शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत विभिन्न सामग्रियां प्रदान की।