Aaj Ka Mausam 19 January 2025: दिल्ली और उत्तर भारत में इन दिनों मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड और घना कोहरा छा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में देखा जा सकता है, जिससे आगामी 2-3 दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. विभाग ने यह भी बताया कि अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद यह 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. 21 से 23 जनवरी तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है.
उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. उत्तरी मैदानी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनेगी, जिसके कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हो सकती है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 21 से 23 जनवरी तक यहां बारिश की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का असर जारी है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. अगले तीन दिनों तक यह मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है. 21 और 22 जनवरी को तेज बारिश से एनसीआर में ठंड बढ़ सकती है और इन दिनों अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है.
बिहार का मौसम
बिहार में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के बीच हल्की बारिश की संभावना है. रविवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. राज्य के 26 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं और रविवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है. ग्वालियर-चंबल में अगले दो दिन कोहरा रहेगा, जबकि भोपाल और इंदौर में बादल छाए रहेंगे.
पंजाब और हरियाणा
पंजाब में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा छाया हुआ है. 10 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला जैसे जिलों में कोहरा और ठंड लोगों को परेशान कर रही है. पंजाब में 21 और 22 जनवरी को बारिश की संभावना है. वहीं, हरियाणा में भी कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड और राजस्थान
झारखंड में 19 और 20 जनवरी के दौरान तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ठंड का असर जारी रहेगा. रांची और हजारीबाग जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, राजस्थान में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी का असर बढ़ेगा. 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ सकता है.
कश्मीर
कश्मीर में बर्फबारी के बाद मौसम में सुधार हुआ है, लेकिन ठंड की स्थिति बनी हुई है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है, लेकिन पहलगाम और गुलमर्ग जैसे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हैं. 20 से 23 जनवरी के दौरान यहां बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.