प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य उद्घाटन शुरू हो चुका है, जिसमें देश-दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। लेकिन, इस भीड़ के बीच बम की धमकी ने अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया। एक सफाईकर्मी को मेले में बम विस्फोट की धमकी वाला फोन आया। जवाब में, आयोजन स्थल पर तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी, बम निरोधक इकाइयों, डॉग स्क्वॉड और सुरक्षाकर्मियों को तलाशी अभियान चलाने के लिए तैनात किया। देर रात तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की गहन जांच की, लेकिन किसी भी तरह के खतरे का कोई सबूत नहीं मिला।
सफाई कर्मचारी को किसी अनजान नंबर से मिली थी धमकी
यह घटना बीते शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है, जब मेला मैदान में सफाई कर्मचारी को किसी अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि, महाकुंभ के सेक्टर-18 में बम रखा गया है। इसके तुरंत बाद, कॉल करने वाले ने मेला क्षेत्र में बम विस्फोट करने की धमकी दी। सफाई कर्मचारी ने तुरंत घटना की सूचना मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को दी। इसके बाद, सेक्टर-18 में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला।
घटना की सूचना मिलने पर देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन
डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि, घटना की सूचना मिलने पर देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सफाई कर्मचारी को धमकी देने वाले नंबर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। संदिग्ध ने प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल कर कॉल किया था। महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साइबर पुलिस और साइबर विशेषज्ञ दोनों ही अपराधी के नंबर की पहचान करने में जुटे हुए हैं।