मुंबई। सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात उनके घर पर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इसके बाद यह व्यक्ति वहां से फरार भी हो गया। सैफ अली खान अब इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में ही हैं। लेकिन जहां तक उस हमलावर का सवाल है तो उसका कोई पता नहीं है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ में ही लगी हुई है। लेकिन हमलावर तक पहुंचने की असल वजह कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस के बीच सैफ अली खान के हाई प्रोफाइल को लेकर कोल्ड वार की स्थिति बनी हुई है। ऐसा क्याें हो रहा है, जानिए।
वर्चस्व की लड़ाई बन गया केस
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में 48 घंटे बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ तक खाली हैं। इसका कारण कहीं ना कहीं मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस के बीच की तनातनी है। दोनों ही डिपार्टमेंट सैफ अली खान के केस को लेकर अपने-अपने स्तर पर कार्यवाही कर रहे हैं। दोनों ही डिपार्टमेंट की 35 टीमें जांच में जुटी हुई हैं। हमलावर की तलाश कर रही हैं। फिर भी सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति नहीं मिल रहा है।
क्राइम ब्रांच को देरी से मिली सूचना
सैफ अली खान पर हुए हमले की जानकारी बांद्रा पुलिस ने क्राइम ब्रांच को पांच घंटे बाद दी थी। सूत्रों के अनुसार दोनों ही पुलिस डिपार्टमेंट के बीच तालमेल की कमी देखी जा रही है। आपस में तालमेल ना होने के कारण ही सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी अब तक फरार है, हो सकता है कि वह मुंबई से भी बाहर चला गया हो। उस हमलावर की आखिर लोकेशन बांद्रा रेलवे की स्टेशन के पास की बताई जा रही है।
बांद्रा रेलवे परिसर में पुलिस का डेरा
बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच के बड़े अधिकारी बांद्रा रेलवे स्टेशन परिसर के अलग-अलग यूनिट में डेरा जमाकर बैठ गए है। साथ ही ऐसा भी आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज इनपुट्स बांद्रा पुलिस के पास हैं, जो वह क्राइम ब्रांच को नहीं दे रही है। यही कारण है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल रहा है। इस मामले में देरी होती जा रही है।