Republic Day Parade Rehearsal: गणतंत्र दिवस की परेड का रिहर्सल आज यानी 17 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसके चलते कर्तव्य पथ और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी करते हुए सूचित किया है कि 17, 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कुछ रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.
चार दिन बंद रहेंगे ये रास्ते
परेड रिहर्सल के चलते निम्नलिखित मार्ग बंद रहेंगे:
- कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग
- कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग
- कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग
- कर्तव्य पथ सी-हेक्सागन
दिल्ली पुलिस ने यातायात को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं. अगर आप उत्तर से दक्षिण दिल्ली या इसके विपरीत यात्रा कर रहे हैं, तो निम्नलिखित मार्गों का इस्तेमाल कर अपने सफर को आसान बना सकते हैं.
- रिंग रोड
- सराय काले खां
- आईपी फ्लाईओवर
- राजघाट
- लाजपत राय मार्ग
- मथुरा रोड
- भैरों रोड
- अरबिंदो मार्ग
- सफदरजंग रोड
- कमाल अत्तातुर्क मार्ग
- कौटिल्य मार्ग
पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को रिंग रोड और वंदे मातरम मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है. वहीं, विनय मार्ग, शांति पथ और नई दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यातायात पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से बचें और एडवाइजरी में सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का पालन करें. सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि यातायात की भीड़ कम हो सके. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कुछ अहम बातें लिख कर इसपर खआस ध्यान देने की अपील की है जो इस तरह हैं.
- प्रतिबंधित मार्गों पर जाने से बचें.
- सुबह 10:15 से दोपहर 12:30 के बीच यात्रा को टालें या वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.
- सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.
- यात्रा से पहले रूट की जानकारी प्राप्त करें.
गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रिहर्सल के दौरान ड्रोन और दूसरे हाई-टेक उपकरणों से निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.