Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बीच भाजपा, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. तीनों पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रही हैं. इसी दौरान कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.
चौथी लिस्ट के उम्मीदवार: कांग्रेस ने बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है. रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भडाना को टिकट दिया गया है.
तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवार:
चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इस लिस्ट में पटेल नगर से कृष्णा तीरथ, मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा और गोकलपुर से ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया गया है. इससे पहले गोकलपुर सीट से प्रमोद कुमार जयंत का नाम था, लेकिन अब ईश्वर बागड़ी को मौका दिया गया है.
ओखला से अरीबा खान, पालम से मांगे राम, और आर.के. पुरम से विशेष टोकस को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा गांधी नगर से कमल अरोड़ा, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को टिकट दिया गया है.
दूसरी और पहली लिस्ट के नाम:
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट मिला है. यह सीट पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के पास थी. इसके अलावा सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत चुनाव लड़ेंगे.
पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ था. इसमें नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन और नागलोई जाट से रोहित चौधरी को टिकट दिया गया है. सलीमगढ़ से प्रवीन जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल और बल्लीमारान से हारून यूसुफ को भी टिकट दिया गया है.