रायपुर। राजधानी में निर्माणाधीन बहुमंजिला अविनाश एलिगेंस में हादसे के बाद पहली बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को हुए हादसे में तेलीबांधा पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर अजय गौतम, ठेकेदार निशांत साहू, इंजीनियर वेदप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब इन तीनों के साथ अन्य को इस मामले के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी। बीएनएस की धारा 125 (ए), 106 (1) लगाई गई है और जांच चल रही है।
पुलिस के अनुसार अविनाश एलीगेंस में सातवें माले में एलिवेशन-डिजाइन के लिए स्लैब ढाला जा रहा था। वहां 10 मजदूर काम कर रहे थे। काम के दौरान ही स्ट्रक्चर खामी की वजह से क्रैक होने लगा और स्लैब भरभराकर नीचे गिर गया। स्लैब के मलबे के साथ 8 मजदूर भी सातवें माले से गिरे। नीचे गिरकर मलबे में दबने से दो मजदूरों रहमत बेग एवं रामदास पण्डो की मृत्यु हो गई। बाकी मजदूरों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अफसरों ने बताया कि इस मामले में सभी एंगल से जांच चल रही है और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ नामजद एफआईआर कर कार्रवाई होगी।
ढलाई के दौरान हुआ हादसा
काम कर रहे मजदूरों ने बताया था कि ढलाई का काम चल रहा था। ढलाई के दौरान 8वें फ्लोर पर जितने लोग थे, सभी गिरे और मलबे में दब गए थे। बिहार से आए हमारे 2 टाइल्स वाले मजदूर भी दबे, जिनको गंभीर चोट आई है। फोल्डिंग में लापरवाही बरती गई है। इसलिए हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि वह बिहार के हैं। उनके साथ 26 मजदूर हैं। वह मिस्त्री का काम करते हैं। बाकी साथी अलग-अलग काम करते हैं।