Aaj Ka Muasam 13 January 2025: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. बारिश ने दिल्ली की हवा को साफ कर दिया है, लेकिन तापमान गिरने से ठिठुरन और बढ़ गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली और कई राज्यों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी राज्यों में भीषण ठंड जारी है. वहीं, प्रयागराज में आज से शुरू हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड में आस्था की डुबकी लगानी पड़ रही है.
दिल्ली में अगले दो दिनों तक कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक बना रहेगा. शनिवार रात हल्की बारिश हुई, जिससे रविवार सुबह मौसम साफ हो गया. सोमवार को मध्यम कोहरा रहेगा, लेकिन सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखा जा सकता है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है. अगले सप्ताह 16 से 18 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के आसपास रह सकता है.
पंजाब और हरियाणा का मौसम
पंजाब और हरियाणा में आज घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. 14 और 15 जनवरी को भी कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. पंजाब में 15 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है. चंडीगढ़ में भी घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
पहाड़ी राज्यों में ठंड का हाल
जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन श्रीनगर और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान माइनस तक जाने का अनुमान है. उत्तराखंड में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश में भी घने कोहरे और सर्द हवाओं का प्रभाव रहेगा.
उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में ठंड
उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भीषण ठंड और घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे के चलते ठंड का प्रकोप रहेगा. पश्चिमी यूपी के जिलों, जैसे मेरठ, सहारनपुर और मथुरा में भी कोहरे का प्रभाव रहेगा.
बिहार और राजस्थान का मौसम
बिहार में गया, कटिहार और जमुई समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में रविवार की तरह सोमवार को भी कोहरे का येलो अलर्ट है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में ठंड और कोहरे का असर दिखेगा.