अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। पूरी रामनगरी दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव का उल्लास शनिवार से ही छलकने लगा है। रामलला के दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग अयोध्या पहुंचे हैं। प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला का अभिषेक संपन्न हो गया है। साथ ही रामलला को भोग लगने के बाद पट खुले और महाआरती शुरू हुई। रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं की उपस्थिती में रामलला की महाआरती भी संपन्न हो गई है। बता दें कि मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के नेतृत्व में अन्य पुजारियों ने महाआरती की।