बिलासपुर। कुसुम स्मेल्टर स्टील और पॉवर प्लांट में हुई एक दुखद घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे हुई, जब भारी भरकम साइलो टैंक गिर गया। इसके बाद तीन मजदूर टैंक की राख में दब गए थे। देर रात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने कठिनाइयों के बावजूद साइलो टैंक को हटा कर मजदूरों के शवों को बाहर निकाला। गर्म राख में दबे होने के कारण शव बुरी तरह झुलस गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, शवों की पहचान न हो पाने के कारण डीएनए जांच कराई जाएगी।
मृतकों में जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा निवासी अवधेश कश्यप, बलौदाबाजार जिले के भिलौनी निवासी आकाश यादव और बिलासपुर जिले के जबड़ा पारा निवासी जयंत साहू शामिल हैं।
इस मामले में हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरगांव थाने में ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया सहित प्लांट मैनेजमेंट के अन्य अधिकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) व 289, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।