रायपुरः वीर सावरकर को अंग्रेजों का सर्वेंट बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर सियासत गरमा गई है। सीएम भूपेश ने जहां राहुल गांधी का समर्थन किया है। वहीं बीजेपी ने पलटवार किया है।
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र के अकोला प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक कागज लहराते नजर आए। ये कागज वीर सावरकर के अंडमान निकोबार के सेल्यूलर जेल से अंग्रेजों को लिखे चिट्ठी का कॉपी है। राहुल ने बताया कि सावरकर ने इस चिट्ठी में खुद को अंग्रेजों का सर्वेंट यानी नौकर कहा है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इसपर कहा कि राहुल गांधी सही बोल रहे हैं।
सावरकर पर सीएम भूपेश के इस बयान के बाद बीजेपी नेता भी मैदान में उतरे। दोहरे आजीवन कारावास की सजा पाए सावरकर को बीजेपी आजादी का नायक मानती है। जबकि कांग्रेस का मानना है कि समय के साथ सावरकर बदल गए थे।