भानूप्रतापपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर पहुंच गए हैं आज वे कांग्रेस प्रत्यशी सावित्री मंडावी के नामांकन में शामिल हए। इस दौरान एक सभा का अयोजन किया गया। बता दें कि सावित्री के पक्ष में प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि मंडावी परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ता सावित्री मंडावी के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने भानुप्रतापपुर में कहा कि आप उपचुनाव नहीं लड़ेगी।
पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी। बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद ने नामांकन दाखिल किया वही भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर मैदान पर उतरे बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,बस्तर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व अध्यक्ष विक्रम उसेंडी वरिष्ठ ,आदिवासी नेता नंदकुमार साय, रामसेवक पैकरा और जिलाध्यक्ष सतीश लाठिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.