Gold Price Update Today / श्राद्ध यानी पितृ पक्ष का आज दूसरा दिन है। धार्मिक मान्यता के अनुसार श्राद्ध पक्ष में नए चीजों की खरीदारी की मनाही होती है। इसका असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लगातार दूसरे दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। अनुमान के मुताबिक पितृ पक्ष के 15 दिनों में सोने और चांदी की खरीदारी में कमी के कारण सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में नरमी देखी जा सकती है।
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोना और चांदी दोनों सस्ता हुआ। बुधवार को सोना (Gold Price Update Today) 19 रुपये सस्ता होकर 73,257 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 131 रुपये प्रति किलो की नरमी के साथ 87,406 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच कर बंद हुई।
बुधवार को कितना लुढ़का सोना
इस तरह बुधवार (Aaj Ka Sone Ka Bhav) को 24 Carat Gold Rate सोना 19 रुपया सस्ता होकर 73,257 रुपये, 23 Carat Gold Rate सोना 19 रुपया गिरकर 72,964 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 18 रुपये लुढ़ककर 67,103 रुपये, 18 Carat Gold Rate सोना 14 रुपये नरमी के साथ 54,943 रुपये और 14 Carat Gold Rate सोना 12 रुपये की गिरावट के साथ 42,855 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को ये था सोना-चांदी का रेट
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार को सोना 213 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से तो चांदी 757 रुपये प्रति किलो के रेट से सस्ती हुई थी। इसके बाद सोना गिरकर 73,276 प्रति 10 ग्राम तो चांदी 88,000 के नीचे पहुंकर 87,537 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
उच्चतम स्तर से सोना 957 तो चांदी 6,712 रुपये सस्ती
वहीं चांदी अपने हाईएस्ट रेट से 6,712 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर बंद हुई। चांदी का अब तक का उच्चतम रेट 94,118 रुपये प्रति किलो था जो उसने 29 मई 2024 को बनाया था।
इसके बाद भी बुधवार को सोना (Gold Price Update Today) अपने अब तक के सबसे उच्चतम रेट से करीब 957 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता होकर बंद हुआ। गौरतलब है सोने का हाईएस्ट भाव 74,214 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने इसी साल 21 मई 2024 को बनाया था।