रायपुर : पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ से उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची वर्ष 2022 प्रकाशित की गई है। लिस्ट में 83 नाम शामिल हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, योग्यता सूची में सम्मिलित किसी कर्मचारी के विरूद्ध यदि विभागीय जाँच अथवा अपराधिक प्रकरण आदि की कार्यवाही लंबित हो तथा बड़ी सजा जो उपरोक्त योग्यता सूची को प्रभावित करती हो, तो उनका प्रकरण पूर्ण वस्तुस्थिति सहित पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर अटल नगर रायपुर को तत्काल भेजा जाये।
यदि किसी कर्मचारी की पदोन्नति होने के उपरांत उन्हें किसी प्रतिकूल टीका, बड़ी सजा अथवा ऐसी कोई जानकारी जो कि उनकी पदोन्नति को प्रभावित कर सकती हो, अथवा उनकी योग्यता को प्रभावित कर सकती हो, विभाग के ध्यान में आती है तो संबंधित कर्मचारी की पदोन्नति निरस्त की जा सकती है।
यह योग्यता सूची प्रकाशित होने के दिनांक से 18 माह की अवधि अथवा नई योग्यता सूची प्रकाशित होने तक इसमें जो भी पहले हो तभी तक प्रभावशील होगी।
देखें पूरी लिस्ट