आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पिता ही ने अपने बच्चे का अपहरण करा दिया. अपहरण करने वाले बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर बच्चे को अगवा किया. लेकिन, जैसे ही कार से अगवाकर बदमाश बच्चे को ले जाने लगे वैसे ही लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पूरा मामला जिले के पिढौरा क्षेत्र के जेएन स्कूल के पास का है. जहां बच्चा स्कूली वाहन से स्कूल जा रहा था तभी स्विफ्ट कार से 5 लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए कुछ स्विफ्ट कार से आए और वो बच्चे को लेकर भागने लगे. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक शख्स को दौड़ाकर पकड़ लिया. जबकि अन्य लोग बच्चे को लेकर फरार हो गए.बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के कारण पिता ने ही अपने बच्चे के अपहरण की साजिश रची. दंपति में विवाद चल रहा विवाद था. जिसको लेकर पिता अपने बच्चे को लेने आया था. लेकिन बच्चे को नहीं ले जाने पर पिता ने ऐसी साजिश रची. फिलहाल सूचना पर पहुंची पिनाहट पुलिस और पीआरवी ने पिता समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.