बिलासपुर : छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बिलासपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए किया है। चयनित खिलाड़ियों में आदित्य श्रीवास्तव, आकाशदीप सिंह और धनंजय नायक शामिल हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के साथ ही एक महीने तक हुए स्किल कैंप में प्रदर्शन के आधार पर इनका सेलेक्शन किया है।
जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप हुआ था, जिसमें बिलासपुर टीम के ऑलराउंडर आदित्य श्रीवास्तव, आकाशदीप सिंह और धनंजय नायक ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके चलते उनका चयन छत्तीसगढ़ अंडर-16 टीम में संभावित 30 खिलाड़ियों के साथ हुआ। इसके बाद करीब एक महीने तक स्किल कैंप लगाया गया था, जिसमें जिले के तीनों खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। फिर एक टीम बनाकर हैदराबाद के साथ प्रैक्टिस मैच हुआ। इसके साथ ही विदर्भ टीम के साथ रायपुर में प्रैक्टिस मैच खेला गया। प्रैक्टिस मैच में भी तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
बेहतर प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं ने दिया मौका
सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि इन सब मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता रितेश शुक्ला, परमजीत सिंह, महेंद्र तिवारी और विक्रम दुबे ने बिलासपुर टीम के आदित्य श्रीवास्तव, आकाशदीप सिंह और धनंजय नायक का चयन किया है, जिसमें धनंजय नायक उप कप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन होना बहुत ही खुशी की बात है। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ सहित सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाइयां एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
एक दिसंबर से बड़ोदरा में होगा मैच
छत्तीसगढ़ अंडर-16 टीम का मैच एक दिसंबर से शुरू होगा और छत्तीसगढ़ के सभी मैचेस बड़ोदरा में खेले जाएंगे। छत्तीसगढ़ अपना पहला मैच एक दिसंबर को गुजरात के मध्य खेलने उतरेगी। इसी तरह दूसरा मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। तीसरा मैच 11 दिसंबर को मेघालय, चौथा मैच 16 दिसंबर को बिहार और अंतिम लीग मैच 21 दिसंबर को दिल्ली के साथ खेलने उतरेगी।