विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा में सड़क हादसे में तीन पत्रकारों की मौत हो गई है, जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र शर्मा शामिल हैं।
दरअसल, भोपाल विदिशा रोड पर ट्रक की टक्कर से तीनों पत्रकारों की मौत हुई है। घटना सोमवार रात 10 बजे की है। तीनों पत्रकार भोपाल से विदिशा आ रहे थे, तभी रास्ते में मौत से सामना हो गया।
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने 2 घंटे पहले फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट भी डाली थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक जताया है।