रायपुर : विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। विशेष टीम में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के 34 अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। संयुक्त दल द्वारा घटनास्थल से 292 लीटर महुआ शराब और 13220 किलोग्राम लाहन बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण किया गया।
साथ ही 13 प्रकरण दर्ज कर 01 टूव्हीलर वाहन जप्त और 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ग्राम बुंदेला सबरिया डेरा के गोवर्धन गोंड़ से 14 लीटर महुआ शराब, कार्तिक गोंड़ से 25 लीटर महुआ शराब, लखेश्वर गोंड से 30 लीटर महुआ शराब, रामेश्वरी गोंड़ से 15 लीटर महुआ शराब तथा रामकृष्ण ऊर्फ राहुल गोंड़ से दुपहिया वाहन में परिवहन करते हुए 18 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। ग्राम के तलाब के निकट से 35 लीटर महुआ शराब और 800 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया।
इसी प्रकार ग्राम कमरीद सबरिया डेरा मे ग्राम के तलाब के निकट से 90 लीटर महुआ शराब और 7500 किलो महुआ लाहन जप्त ग्राम सेमरिया सबरिया डेरा मे ग्राम के तलाब के निकट से 20 लीटर महुआ शराब और 1280 किलो महुआ लाहन जप्त और ग्राम राहौद सबरिया डेरा मे ग्राम के नहर के निकट से 45 लीटर महुआ शराब और 3640 किलो महुआ लाहन जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।
आबकारी विभाग के द्वारा ग्राम बंसूला थाना बिर्रा निवासी आरोपी मोहनलाल भारद्वाज पिता पकला से 7 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण कायम किया गया। ग्राम ओड़ेकेरा थाना जैजैपुर निवासी आरोपी बुधराम बंधन पिता सुखीराम से कुल 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा 300 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। महुआ लाहन को मौके पर उपयुक्त तरीके से नष्ट किया गया।